चार ज़िंदा कछुओं के साथ जंगलात ने दो लोगों को पकड़ा
हल्द्वानी। वन विभाग की टीम ने चैकिंग के दौरान नंधौर रेंज में दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 4 कछुए भी बरामद हुए हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान हल्द्वानी-सिंतारगंज मोटर मार्ग पर स्थित सेला द्वितीय बीट के समीप दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूमते हुए मिले जिन्हें दबोच लिया गया। उनके पास से से 4 कछुए बरामद किए गए हैं। पकड़े गए तस्करों में मृत्युंजय अधिकारी पुत्र राम अधिकारी तथा सुट्की विश्वास पुत्र बाबू राम विश्वास निवासी शक्तिफार्म शामिल हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वन एवं वन्य जीव अपराधों की प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्टाफ द्वारा श्रेत्र में रात्रि में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। गश्ती टीम में वन दरोगा मोहन चन्द्र लखेड़ा, वन आरक्षी कुंवर सिंह गौनिया, सुरेश मेहरा शामिल रहे।