uttarakhand—भाजपा के पूर्व विधायक ने रेप के लिए महिलाओं के कपड़ों को ठहराया जिम्मेदार

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म जैसी शर्मनाक घटनाओं पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है। उन्होंने महिलाओं एवं छात्राओं के प्रति पुरुषों की बढ़ रही घृणित सोच को भारतीय संस्कृति के विपरीत बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं के प्रति कहीं न कहीं महिलायें भी जिम्मेदार हैं, जो कि उनके द्वारा अपनाई जा रही पश्चिमी सभ्यता की पोषाक हैं। हमारे देश की संस्कृति एवं सभ्यता के अनुरूप ही महिलाओं को अपने अंगवस्त्र धारण करने वाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड के इन जनपदों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कई दौर बरसेंगे बदरा

श्री चीमा ने जिम्मेदार अभिभावकों से भी अपेक्षा की है कि वह अपने परिवार की महिलाओं एवं बालिकाओं को भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही वस्त्रा धारण करने को प्रेरित करें। श्री चीमा ने सभी विद्यालयों के प्रबन्धकों से भी अपील की है कि यह छात्राओं की पोषाक में भारतीय संस्कृति के अनुरूप परिवर्तन लाएं। समाज के सभी वर्गों को इस दिशा में आगे आकर परिवर्तन लाने का प्रयास करना चाहिए जिससे इस घृणित कृत्य में कमी लाई जा सके।

Ad