पिकअप की किश्तें भरने के लिए चार दोस्तों के साथ मिलकर चोरियां करने लगा
हल्द्वानी। दुकानों में चोरी कर पिकअप की किस्ते भरने वाले पिकअप चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। साथ ही पुलिस ने प्रयुक्त पिकअप व उसके एक साथी को भी माल सहित गिरफ्तार किया है। जबकि तीन अन्य साथियों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है। शहर में हार्डवेयर एवं सैनेटेरी की दुकानों में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शनिवार को बहुद्देशीय भवन में एसपी सिटी हरबंस सिंह ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि 23 जुलाई को रात्रि क्रियाशाला के पास लखदातार हार्डवेयर स्टोर, तथा उसी रात्रि में तीनपानी के पास हार्डवेयर की दुकान में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया था। इसके साथ 10 मार्च को अमित केशरवानी की दुकान हल्द्वानी मार्बलस एवं ग्रेनाईटस ब्लॉक मुखानी, 17 जून को अनुज अग्रवाल की श्याम मार्बलस शॉप ऊँचापुल मुखानी में चोरी की वारदात हुई थी।
उन्होंने बताया कि चोरी के खुलासों के लिए पुलिस टीम का गठन किया और आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया। जांच के दौरान पुलिस ने पिकअप चालक नंद किशोर कश्यप पुत्र हेमराज कश्यप निवासी चन्द्र फार्म बिठौरिया व मूल रूप से विसारतगंज बरेली यूपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ के दौरान नंद किशोर ने शहर में हुई लगातार चोरियों में अपना जुर्म कबूल किया। आरोपित नंद किशोर की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी कृष्ण पाल मौर्य पुत्र प्रेम शंकर मौर्य निवासी बहेड़ी को चोरी का माल सहित गिरफ्तार किया। जबकि तीन साथी पुलिस की गिरफ्त से फरार बताए जा रहे जिसकी तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने 2 लाख 85 हजार रूपये की कीमत के हार्डवेयर व सैनेटेरी का सामान एवं चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त वाहन सख्यां यूके 04 सीबी-7415 महेन्द्रा यूटिलिटी पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसएसआई विजय मेहता, एसएसआई तारा सिहं राणा, एसआई जगदीप नेगी, कास्टेबल, परवेज अली, बंशीधर जोशी, अरूण राठौर, घनश्याम रौतेला आदि शामिल थे।