ईद की खुशियों में चार चांद लगाए पार्षद रोहित कुमार ने

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम हल्द्वानी आज नगर में ईद का त्यौहार उल्हास पूर्वक मनाया गया सुबह मस्जिदों में नमाज़ के बाद देश की तरक्की व खुशहाली की दुआ मांगी गई इधर समाजिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए ।
ईद के मुबारक मौके पर क्षेत्रीय पार्षद रोहित कुमार वार्ड नं 27 ने ईद की नमाज़ कर पढकर आ रहे नमाज़ियों को फूल देकर ईद की बधाई दी तथा आपसी भाई चारा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया पार्षद रोहित ने कहा कि देश मे जिस प्रकार की अस्तिरथा का माहौल बनाया जा रहा है, उसे कामयाब नही होने दिया जाऐगा हिन्दू-मुस्लिम आपस मे हर त्यौहार प्रेम भाव से मनाते आये है और मनाते रहेंगे यही हमारे भारत देश की पहचान है इस दौरान पूर्व पार्षद सुमित कुमार , एडवोकेट नितिन पाल ,मुकुल मसीह, अर्चित कुमार , शिवम आदि मौजूद रहे

Ad