खुशखबरीः नैनीताल में पार्किंग के लिए भटकना नहीं पड़ेगा अब, डीआईजी ने किया इस सिस्टम का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। देश और दुनिया में डिजिटल युग बढ़ रहा है उसी क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे ने एक कदम और बढ़ाते हुए मिशन अतिथि के तहत आने वाले पर्यटकों के लिए नैनीताल में पार्किंगों को लेकर क्यूआर कोड सिस्टम का शुभारंभ टोल ब्रिज पर फ्लेक्सी लगाकर किया। अक्सर देखा गया है पर्यटक स्थल पहुंचने के बाद उसे पता नहीं होता है पार्किंग कहां है और वह रोड पर ही भटकता रहता है जिसके चलते माल रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है। अब जाम की स्थिति ना बनी रहे उसको लेकर डीआईजी की एक सकारात्मक पहल है। डीआईजी डॉक्टर भरणे ने कहा पर्यटन सीजन आने वाला है और उसी को देखते हुए आने वाले पर्यटकों को पार्किंग को लेकर कोई समस्या परेशानी ना हो शहर की सभी छह पार्किंग का क्यूआर कोड का शुभारंभ कर दिया गया है जिसमें आने वाले पर्यटकों को काठगोदाम, रानीबाग, ज्योलीकोट, बल्दियाखान, रूसी बाईपास, गांधी चौक, कालाढूंगी रोड मंगोली सहित अन्य जगह पर फ्रलेक्सी लगाकर पर्यटक अपने एंड्राइड मोबाइल के कैमरा में जाकर क्यूआर कोड को सर्च कर पार्किंग तक पहुंच जाएंगे और उनको जानकारी भी मिल जाएगी कौन सी पार्किंग पफुल है और कौन सी खाली है एक अतिरिक्त सुविधा मिशन अतिथि के तहत डिजिटल के माध्यम से पर्यटकों को देने का प्रयास किया जा रहा है और इसको लेकर पंपलेट पर्यटक चौकी अभी बनाई जा रही हैं जहां से पर्यटकों को पूरी जानकारी मिलेगी।

Ad