मरियम बीएड कॉलेज में निःशुल्क हैल्थ कैंप, डा. रुद्राक्ष पंत और डा. सानिया कुरेशी ने देखे मरीज़
हल्द्वानी। बरेली रोड अब्दुल्ला बिल्डिंग स्थित मरियम बीएड कॉलेज में गुरुवार को निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही मरीज़ों को दवाएं भी मुफ्त में दी गयीं। करीब 250 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुआ। मैक्सफेस डेंटल क्लीनिक की ओर से डा. रुद्राक्ष पंत, डा. मनिका रावत, डा. कृतिक जोशी ने शिविर में 200 मरीज़ों के दांतों की जांच की और उन्हें निःशुल्क दवाएं देते हुए दांतों की देखभाल के लिए ज़रूरी सलाह प्रदान की।
दंत रोग विशेषज्ञों को आशा बिष्ट और हिमानी रावत ने मरीजों के परीक्षण में सहयोग प्रदान किया। दि फिजियो क्लीनिक की डा. सानिया कुरेशी ने शिविर में जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, मांसपेशी मदर्द, शरीर में जकड़न आदि के 130 मरीजों को देखा और उन्हें जरूरी व्यायाम और दवाओं के बारे में जानकारी दी। डा. सानिया कुरेशी ने हिजमा/कपिंग थेरेपी के बारे में भी मरीज़ों को बताया। उनके साथ कविता पलड़िया मौजूद रहीं। इस मौके पर कॉलेज की हैड ऑफ दि डिपार्टमेंट डा. प्रमिला जोशी, शिक्षकगण रूनुमी शर्मा, अजय पाल सिंह, मनोज उप्रेती, धनंजय कुमार, दीपेश जोशी, उमेश भट्ट समेत कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।