मेडि सेंटर अस्पताल में निःशुल्क ओपीडी, 80 से अधिक मरीजों का उपचार
हल्द्वानी। रविवार को शनिबाजार रोड स्थित मेडि सेंटर अस्पताल में निःशुल्क ओपीडी का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में रोगियों ने पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया। मेडिकल कैंप में हड्डी रोग, जनरल सर्जरी, फिजीशियन, गायनी, स्किन एवं डेंटल रोगों के चिकित्सकों ने लगभग 80 से अधिक मरीजों का उपचार कर परामर्श प्रदान किया।
मरीजों की शुगर और ब्लड की जांच भी निःशुल्क की गयी। शिविर में नावेद सिद्दीकी, शाहिद रजा, फैसल खान, शादमान आलम, डा. पुष्पेन्द्र राव, डा. रोहन, डा. आलोक सिंह, डा. अनम अहमद, डा. तरन्नुम अजीज, डा. सल्तनत, डा. विशाल आदि थे।