आनंद वृद्धाश्रम में मेडिकल कैंप, बुजुर्गों का निःशुल्क उपचार दवाएं भी दीं

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। संस्था श्री आनंद आश्रम द्वारा संचालित बाबा नीब करोरी वृद्धाश्रम के प्रांगण में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन हल्द्वानी यूनिट द्वारा ऑर्गेनाइजेशन के संरक्षक डा. आरजी नौटियाल के सुपरविजन में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। मेडिकल कैम्प में विशेष रूप से डा. कुणाल शर्मा, डा. शैलजा कापड़ी एवं एमबीबीएस के छात्र छात्राओं डा. संजय डोमर, डा. योगेश पुरोहित, डा. सिवांश सक्सेना, डा. राहुल, डा. मानसी बिष्ट, डा. रेणिका, डा. सुमित भट्टाचार्य, डा. रोहित जिंदल, डा. हिमांशु तिवारी, डा. मुस्कान, डा. पल्लवी, डा. योगिता भाटिया आदि ने अपनी सेवाएं बुजुर्गों को चिकित्सा के माध्यम से दीं।

यह भी पढ़ें 👉  Haldani---जनपक्षीय पत्रकारिता के लिए सरताज आलम को मिला सम्मान

आश्रम के सभी बुजुर्गों का शुगर की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच, नेत्र परीक्षण, घुटने और पेट का परीक्षण आदि किया गया। सभी बुजुर्गाे को आवश्यकतानुसार दवाईयां भी वितरित की गईं। सभी को स्वस्थ रहने के लिए टिप्स भी दिए। कैंप सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चला। संस्था की अध्यक्ष कनक चंद डा. आरजी नौटियाल समेत चिकित्सकों की टीम का आभार व्यक्त किया। डा. नौटियाल ने कहा कि प्रत्येक माह किसी न किसी डाक्टर की विजिट वृद्धाश्रम में रहेगी।

Ad