फ़र्ज़ी वायरल तस्वीर:-ट्वीटर पर योगी चारों ओर से घिरे
फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आजदित्यनाथ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से खुद मुख्यमंत्री और भीड़ की फोटोशॉप फ़ोटो? मुख्यमंत्री का हाथ देखिए और भीड़ में खड़े लोगों के चेहरे देखिए। क्या यूपी में भाजपा की हालत वाक़ई इतनी ख़राब है कि अब ये सब करना पड़ रहा है ?’
पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने अपने ट्वीट में यूपी पुलिस को टैग करते हुए लिखा, ‘क्या यूपी पुलिस एडिटेड फोटो डालने पर मुकदमा लिखेगी? मुझ पर तो सच्ची फोटो डालने पर भी समाज में भय फैलाने का आरोप लगाकर मुक़दमा लाद दिया था। अब क्या होगा?’ उन्होंने चुटकी लेते हुए पूछा, ‘एडिटर भी 2 रुपये वाला लगवा रखा है क्या?’
पत्रकार रोहिणी सिंह ने लिखा, ‘नफरत की डोज इतनी अधिक हो चुकी है कि लगता है अब 100-200 लोग भी महाराज जी को सुनने नहीं आ रहे। Meanwhile CM Office:‘योगी जी आप चिंता मत करिए, हमने भीड़ अलग से जोड़ दी है’।’
दिल्ली के आप विधायक नरेश बाल्यान ने ताना मारते हुए लिखा, ‘सुनो योगी, ढंग का फोटो एडिटर रख लो’। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय ने लिखा, ‘कमाल है बाबा..अब फ़ोटो एडिट कर के अपने को तसल्ली या लोगों को बेवक़ूफ़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं?’ कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘कुछ तो गड़बड़ है दया…’।