दोस्तों ने लगाई ‘मौत की शर्त’, दोस्त के मरने के बाद किया ऐसा शर्मनाक काम

ख़बर शेयर करें -

युवकों को गैर इरादतन हत्या में जेल भेजा

उत्तरप्रदेश के आगरा में दोस्तों की 10 मिनट में तीन क्वार्टर शराब पीने की शर्त में गांव धांधपुरा के जय सिंह की जान चली गई। आरोप है कि दोस्तों ने जेब से 60 हजार रुपये भी निकाल लिए। पुलिस ने शर्त लगाने वाले युवकों को गैर इरादतन हत्या में जेल भेजा। ताजगंज के गांव धांधूपुरा निवासी जय सिंह 8 फरवरी को ई-रिक्शा की किस्त जमा करने के लिए घर से निकले थे। उनके पास 60 हजार रुपये थे। उनके भाई सुखवीर सिंह डौकी के गांव गुढ़ा में रहते हैं।

उन्होंने पुलिस को बताया कि शाम को एक परिचित ने बताया कि जय सिंह बेहोशी की हालत में शिल्पग्राम में पड़ा है। वो पहुंच गए। नजदीक के अस्पताल में ले गए। मगर, उन्हें भर्ती नहीं किया गया। बाद में एसएन इमरजेंसी लेकर आए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मामले में सुखवीर सिंह ने तहरीर दी। आरोप लगाया गया कि गांव धांधूपुरा निवासी केशव और भोला भाई जय सिंह को लेकर गए थे। उसे शराब पिलाई। उसकी जेब में रखे 60 हजार रुपये भी अपने पास रख लिए। दोनों ने 30-30 हजार रुपये आपस में बांट लिए।

इसके बाद पुलिस से शिकायत नहीं करने का दबाव भी बना रहे थे। थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह ने बताया कि भोला और केशव को पूछताछ के लिए बुलाया गया। उन्होंने बताया कि वह शराब पीने के लिए आए थे। तभी शर्त लगी कि जो 10 मिनट में तीन क्वार्टर पी लेगा, उसे शराब के पैसे नहीं देने पड़ेंगे। इसी शर्त को पूरा करने में जय सिंह की मौत हो गई। मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को जेल भेजा गया है।

Ad