मित्र पुलिस मानवता की मिसाल- ज़िन्दगी और मौत से जूझ रही गर्भवती महिला के लिए फरिश्ता बना पुलिस का ये जवान

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद कॉम, हल्द्वानी। मित्र पुलिस ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए जिंदगी और मौत से जूझ रही एक गर्भव्ती महिला की बचाई है। पुलिस कर्मी द्वारा पेश की मानवीय पहल की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। खटीमा की रहने वाली रेनू पत्नी भास्कर सिंह की गर्भवती पत्नी की तबियत बिगड़ने पर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसका आपरेशन होने के दौरान पेट में पल रहे शिशु ने दम तोड़ दिया। जिससे रेनू को काफी अधिक ब्लीडिंग होने लगी। उसकी जान बचाने के लिए उसे अतिरिक्त खून चढ़ाने की जरूरत महसूस हुई। परिजन भी ब्लड का इंतजाम करने में जुट गए। इसी बीच एसएसपी कार्यालय मतें आरक्षी के पद पर तैनात अमित शरण को जब इसकी जानकाीर मिली तो वह तुरंत एसटीएच पहुंच गए और रक्तदान कर महिला की जान बचाई। पुलिस कर्मी के मानवीय कृत्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। अमित इससे पहले भी तीन बार रक्तदान कर चुके हैं।

Ad