काठगोदाम से लखनऊ, गोरखपुर होते हुए कलकत्ता जाएगी ये ट्रेन, 27 मार्च से दौड़ेगी पटरी पर
हल्द्वानी। रविवार के दिन यानि 27 मार्च से काठगोदाम-ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। रेलवे के पीआरओ पंकज सिंह ने जानकारी दी कि काठगोदाम-ठाकुरनगर 05030 स्पेशल ट्रेन 27 मार्च को सुबह 10 बजे काठगोदाम व 10.19 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान करेगी। इसके बाद ट्रेन 11.10 बजे लालकुआं, 11.47 बजे किच्छा, 12.10 बजे बरेली सिटी, 01.02 बजे बरेली, शाम 05.10 बजे लखनऊ व रात 10.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ये ट्रेन दूसरे दिन 28 मार्च को रात 01.45 बजे छपरा, सुबह 05.10 पर बरौनी, 8.50 बजे कटिहार, 9.40 बजे कुमेदपुर, 10.42 बजे एकलाखी, 11.25 बजे मालदा टाउन, दोपहर 1.22 बजे रामपुर हाटए 02.37 बजे बोलपुरए शाम 4. बजे दानकुनी, 6.20 बजे कोलकाता, रात 8.30 बजे ठाकुरनगर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन वापसी 30 मार्च को उक्त रूटों से होते हुए तीसरे दिन काठगोदाम पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसएलआरडी के दोए साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच तथा शयनयान श्रेणी के आठ कोच सहित कुल 15 कोच होंगे। सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्री अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे।