धर्म से पहले इंसानियत की मिसाल पेश की शाहनवाज ने

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:-पहले नेकी फिर इबादत हर धर्म इंसान को यही शिक्षा देता है उत्तराखंड पुलिस के इस जवान ने यही मिसाल पेश की है उन्होंने रमज़ान के इस पाक महीने में रोज़ा तोड़ कर  रक्तदान करके एक बच्चे की जान बचाई हैदेहरादून के हिमालयन हॉस्पिटल जोलीग्रांट में गम्भीर रूप से बीमार 12 वर्षीय बच्चे को खून की सख्त आवश्यकता थी इस सूचना को पाकर ssp कार्यालय में तैनात आरक्षी शाहनवाज अस्पताल पहुचकर समय से पहले रोज़ा तोड़कर बच्चे को खून देकर उसकी जान बचाई आपको बता दे इंसानियत धर्म नही देखती हिन्दू बच्चे के लिए मुस्लिम शाहनवाज ने धर्म की बाज़ी लगाई और इंसानियत की मिसाल पेश की जहां आजकल देश मे हर तरफ धर्म की आड़ में नफरत का खेल खेला जा रहा है वहां ऐसी घटनायें बताती है कि इंसानियत आज भी जिंदा है शाहनवाज इससे पहले भी लगभग 50 बार रक्त दान कर चुके है शाहनवाज के इस कार्य की पुलिस विभाग से लेकर जोलीग्रांट में खूब प्रशंसा हो रही है।

Ad