इस तारीख से ख़त्म हो जाएंगी कोरोना की सभी पाबंदियां, सिर्फ दो गज़ दूरी, मास्क रहेगा ज़रूरी
नई दिल्ली। कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट के बीच जो सबसे राहत भरी खबर है वो ये है कि 31 मार्च के बाद कोरोना की सभी पाबंदियां खत्म हो जयेंगी। सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि बीते 24 माह में महामारी प्रबंधन के लिए विभिन्न तरह की क्षमताओं का विकास किया गया है। इनमें जांचें, निगरानी, कांटेक्ट ट्रेसिंग, इलाज, टीकाकरण, अस्पतालों का विकास शामिल है। इसके साथ ही आम लोगों में भी कोविड के प्रति जागरूकता बढ़ी है। वे कोविड की रोकथाम के अनुकूल व्यवहार करने लगे हैं। 22 मार्च को देश में कुल सक्रिय केस की संख्या मात्र 23,913 रही। दैनिक सकारात्मकता दर भी 0.28 है।
यह भी उल्लेखनीय है कि केंद्र व राज्यों के साझा प्रयासों से अब तक देशवासियों को कोविड रोधी टीकों की 181.56 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। भल्ला ने कहा कि 31 मार्च को मौजूदा आदेश की समाप्ति के बाद, गृह मंत्रालय द्वारा आगे कोई आदेश जारी नहीं किया जाएगा। हालांकि, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड की रोकथाम उपायों पर सलाह दी, जिसमें फेस मास्क और हाथ धोना शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी कोरोना मामलों की संख्या में कोई वृद्धि हो तो राज्य और केंद्र शासित प्रदेश स्थानीय स्तर पर त्वरित और सक्रिय कार्रवाई कर सकते हैं। इस बारे में समय समय पर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सलाह दी जाती है।