आज से इन नियमोँ के तहत होगी राशन कार्ड से फ्री राशन डकारने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही
आज़ाद क़लम:सरकार द्वारा दी जाने वाली फ्री सुविधाओं में एक से बढ़कर एक शर्त भी छिपी हुई होती है। क्योंकि कोई भी योजना जारी की जाती है तो उसके साथ उसकी गाइडलाइन भी दी हुई होती है। गाइडलाइन के मुताबिक ही पात्रता और अपात्रता तय की जाती है। देखा जाए तो पात्रता पूरी नहीं करने वाले भी रसूख से इंडिया में सब कुछ हासिल कर लेते हैं और पात्र व्यक्ति लिस्ट से बाहर हो जाते हैं। धीरे धीरे काम डिजिटल होने से पात्र परिवारों को योजना का लाभ मिलने लगा है। अब पात्र परिवार अपील भी कर सकता है। सरकारों द्वारा दिया जाने वाला फ्री राशन भी अब सख्त नियमों के दायरे में आ गया है। फ्री राशन के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा एक से बढ़कर एक नियम बनाये गए हैं। जिन परिवारों के पास सुख सुविधा की 6 प्रमुख चीजों में से एक भी मौजूद हैं, तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। अपात्र परिवारों से 27 रूपए किलो की पेनल्टी वसूली जाएगी
इन लोगों को माना गया है राशन कार्ड बनवाने के लिए अपात्र
ऐसे नागरिकों को इस योजना के लिए अपात्र माना गया है जिनके पास,
-100 वर्ग मीटर से अधिक का प्लॉट, मकान या फ्लैट है,
-जिनके पास गाड़ी, ट्रैक्टर है,
-जिनके पास एयरकंडीशनर है,
-जिनकी गांवों में दो लाख रुपए व शहर में तीन लाख रुपए से अधिक की पारिवारिक आय है,
-जिनके पास 5 किलोवाट की क्षमता का जनरेटर हो या,
-जिनके पास एक या एक से अधिक हथियार के लाइसेंस हों।
उपरोक्त में से यदि एक भी वस्तु जिनके पास है, वे सभी नए नियमों के अनुसार योजना के लिए अपात्र माने गए हैं। उन लोगों के अपील की गई है कि वे अपना राशन कार्ड तहसील अथवा डीएसओ कार्यालय में सरेंडर कर दें। बाद में यदि जांच में उन्हें अपात्र पाया गया तो उनका राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
किन लोगों को मिल सकेगा Ration Card
-ऐसे सभी परिवार या झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं।जिनके पास खुद का पक्का घर नही है
-भीख मांगने वाले
-दिहाड़ी मजदूर या कामगार
-घरेलू काम-काज करके अपनी आजीविका चलाने वाले मजदूर
-ड्राईवर तथा कुली व बोझा उठाने वाले श्रमिक
-ऐसे किसान जिनके पस कोई जमान ना हो
-कूड़ा-करकट बीनने वाले
-राज्य सरकार द्वारा चिन्हित पात्र परिवार ऐसे लोगों को मिलेगा राशनकार्ड