गंगा जमुनी तहज़ीबः फागोत्सव में ‘अमीर खुसरो’ के ‘रंग’, मुस्लिम कव्वालों ने बांध समां

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। श्रीराम सेवक सभा द्वारा आयोजित 26वें फागोत्सव के अंतर्गत सोमवार को पहली बार अमीर खुसरो की कब्बालियों पर आधारित होली अमन कमेटी नैनीताल के शाहिद वारसी, अब्दुल वासीद, सलीम, जुबेर, परवेज, शाहिद बख्श आदि गांव कव्वालों ने सुंदर प्रस्तुति देकर खूब रंग जमाया और होली पर समा बांध दिया। इन कलाकारों ने मेरे भारत जैसा कोई देश नहीं, आज होरी रे होरी मोहन होरी, होरी खेलूंगी, ख्वाजा घर आये, धन-धन भाग हमार सजनी, क्यों मो पे मारी पिचकारी कुंवरजी, दूंगी मैं गारी सहित सहित अन्य होलियां कब्बाली के रूप में प्रस्तुत की गई पश्चात स्कूली टीमों के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुति देकर समां बांध दिया, जिसमें लवली पब्लिक स्कूल, भारतीय शहीद सैनिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, रामा मांटेसरी, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के स्कूली के छात्र छात्राओं द्वारा कान्हा रे कान्हा तूने ये क्या किया मेरा धड़का जिया, सावरिया ऐसे डाल गुलाल में रंग जाऊ तेरे रंग में आदि होली गीतों पर वहां मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी कव्वालों को रामसेवक सभा द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  uttarakhand---यहां रिश्वत लेता चकबंदी लेखपाल रंगेहाथ विजिलेंस के हत्थे चढ़ गया