गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग का भंडाफोड़, इतने सिलेंडर बरामद

आज़ाद क़लम, नैनीतालl पूर्ति विभाग ने मंगोली के पास पिछले काफी लंबे समय से सिलेंडरों में अवैध रूप से रिफिलिंग का काम कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है l पूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उनके पास सूचना आई की मंगोली क्षेत्र में पिछले काफी लंबे समय से सिलेंडरों में अवैध रूप से रिफलिंग का काम किया जा रहा था l उन्होंने बताया की जब वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां पर उन्हें 35 सिलेंडर मिले जिसमें 15 सिलेंडर व्यवसायिक तथा 20 सिलेंडर खाली घरेलू बरामद किए गए दोनों युवक पिछले काफी लंबे समय से यह काम कर रहे थे श्री बिष्ट ने बताया कि उनके पास से एक उपकरण भी मिला है जिससे सिलेंडरों में रिफिलिंग की जाती थी उन्होंने बताया मौके पर आशु धीमान पुत्र रविंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर 8 हरिद्वार रोड लक्सर जिला हरिद्वार तथा पूरन सिंह रावत पुत्र राम सिंह ग्राम देवा मंगोली को रंगे हाथों गिरफ्तार किया l टीम में श्री बिष्ट के अलावा पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल उप निरीक्षक डीएस पार्टी तथा कांस्टेबल अजय कुमार शामिल थेl उन्होंने बताया दोनों युवक सिलेंडरों में रिफलिंग करने के बाद नैनीताल के होटलों मे कम दामों पर बेचते थे l श्री बिष्ट ने बताया कि दोनों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा तीन बटे 7 के अंतर्गत मुकदमा कायम कर दोनों की गिरफ्तारी वाहन के साथ की गई l उन्होंने बताया जप्त किए गए सिलेंडरों को मौके पर ही पर्वत गैस सर्विस के प्रतिनिधि को सौंप दिया है l उन्होंने बताया भविष्य में भी पूर्ति विभाग द्वारा इस तरह की कार्यवाही समय-समय पर की जाएगी यदि कोई व्यक्ति अवैध भंडारण अथवा रिफिलिंग करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा तीन बटे 7 एवं द्रवित पेट्रोलियम वितरण का विनियमन आदेश 2000 के अंतर्गत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
