गौतम अडानी का सुरक्षा कवच बढ़ाएगी मोदी सरकार, सिक्योरिटी में तैनात रहेंगे अब इतने गार्ड
एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी को सरकार ने Z कैटेगरी की सुरक्षा दी है। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि गौतम अडानी को जो सुरक्षा दी गई है, उसका खर्च वो खुद निर्वहन करेंगे।
उसके तहत कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात किए जाएंगे। अडानी की सुरक्षा आर्म्ड फोर्स के हाथों में होगी। गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड गौतम अडानी के घर पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, 12 तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के कमांडो, 2 वाचर्स शिफ्ट में और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक उनकी सुरक्षा में तैनात होंगे।
सूत्रों के मुताबिक, IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर ये सुरक्षा गौतम अडानी को वीआईपी सुरक्षा दी है। गौरतलब है कि उद्योगपित गौतम अडानी का कारोबार पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है। जिससे वो एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। गौतम अडानी की दौलत में बढ़ोतरी की वजह कंपनियों का शानदार परफॉर्मेंस है। अडानी की कुल 7 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं।