दिवाली का उपहार, पुलिस 27 अक्टूबर तक नहीं काटेगी चालान

ख़बर शेयर करें -

यह आदेश 27 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। विधानसभा चुनाव के बीच गुजरात सरकार का जनता के लिए इसे दिवाली गिफ्ट माना जा रहा है।
गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए अगल-अलग तरीके अपना रहे हैं। शुक्रवार को सत्ताधारी दल बीजेपी की सरकार ने बड़ी घोषणा की। गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने ऐलान किया कि 27 अक्टूबर तक राज्य में ट्रैफिक पुलिस नागरिकों से कोई जुर्माना नहीं वसूलेगी।
उन्होंने कहा, “21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक गुजरात ट्रैफिक पुलिस नागरिकों से कोई जुर्माना नहीं वसूलेगी। इसका मतलब यह नहीं है कि आपको (जनता को) यातायात नियमों का पालन नहीं करना चाहिए, लेकिन अगर आप गलती करते हैं, तो आप इसके लिए जुर्माना नहीं भरेंगे”।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी