चमोली में चलती कार पर गिरी चट्टान, हादसे में पति पत्नी हलाक़

उत्तराखंड के चमोली कर्णप्रयाग ग्वालदम हाइवे पर बगोली के पास कार पर चट्टान टूट कर गिर गई। जिसमे पति पत्नि की मौत हो गई। कार में ये दोनों ही सवार थे। मृतकों की पहचान बलबीर सिंह और उनकी पत्नी सावित्री देवी निवासी मेटा कुलसारी चमोली के रूप में हुई है। पुलिस ने मोके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन उससे पहले ही पति पत्नी की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि वाहन से वह देहरादून से कुलसारी जा रहे थे।
