अच्छी पहल: उत्तराखंड पर्यटन को वेलनेस टूरिज़्म से लगेँगे पँख
आज़ाद क़लम:- देहरादून : उत्तराखंड वेलनेस टूरिज्म के रूप में पहचाने दिलाने के लिए योग, वेलनेस व पंचकर्म सेंटर को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए पर्यटन विभाग और आयुष विभाग मिलकर काम कर रहे हैं
इसके लिए पोर्टल तैयार हो गया है। इसी क्रम में आयुष वेलनेस केंद्र, योग केंद्र, पंचकर्म व स्पा के मानक निर्धारण करने के लिए हितधारकों से सुझाव मांगे गए हैं।
समिति ने देशभर के हितधारकों के साथ बैठक की
शनिवार को आयुर्वेद व युनानी सेवा के निदेशालय में आयुष वेलनेस केंद्र, योग केंद्र, पंचकर्म एवं स्पा आदि के मानक निर्धारण के लिए शासन द्वारा गठित समन्वय समिति ने देशभर के हितधारकों के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में आयुष विभाग के निदेशक प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उत्तराखंड में वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से योग, वेलनेस व पंचकर्म सेंटर की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए आयुष विभाग ने पोर्टल तैयार किया है।I