अच्छी खबर-एसटीएच में आयुष्मान से इस एक और बड़ी बीमारी का मुफ्त होगा इलाज
हल्द्वानी। डा. सुशीला तिवारी चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है कि डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में अटल आयुष्मान योजना के तहत अस्थि रोग विभाग में भर्ती मरीजों को जल्दी ही निःशुल्क इम्प्लांट मुहैया कराया जायेगा, जिसके लिए विगत दिनों समाचार पत्रों में निविदा सूचना को प्रकाशित किया गया है। विदित हो कि वर्तमान में मरीजों को अटल आयुष्मान योजना का लाभ जनरल सर्जरी, बाल रोग विभाग, ईएनटी, नेत्र रोग, गायनी, जनरल मेडिसन, न्यूरो सर्जरी आदि में मिल रहा है, जिसमें मुख्यतः नेत्र रोग विभाग में अटल आयुष्मान योजना के अन्तर्गत नेत्र के लैंसो को निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है तथा वर्तमान में चिकित्सालय में लगभग 90 भर्ती मरीज अटल आयुष्मान योजना का लाभ उठा रहे है। डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को अस्थि रोग विभाग में योजना के तहत अब निःशुल्क इम्प्लांट मुहैया कराये जाएंगे।
इस क्रम में विगत 21 जून को डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में अटल आयुष्मान योजना व गोल्डन कार्ड आदि योजनाओं के अन्तर्गत भर्ती रोगियों के उपचार में इम्प्लांट की आपूर्ति हेतु निविदा सूचना को समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया, जिसमें निविदा बिड डाउनलोड करने की तिथि 23-06-2022, बिड अपलोड करने की अन्तिम तिथि 06-07-2022 व बिड खोलने की तिथि 06-07-2022 निर्धारित है। डा. अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज ने आशा जताई कि शीघ्र ही इम्प्लांट के टेंडर का चयन हो जाने पर भर्ती मरीजों को योजना के तहत अस्थि रोग, न्यूरो सर्जरी आदि में निःशुल्क इम्प्लांट उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्राचार्य ने समस्त विभागाध्यक्ष व चिकित्सकों से अपेक्षा की है कि मरीजों को बेवजह रेपफर न किया जाए व चिकित्सालय में उपलब्ध औषधियों व अन्य सर्जिकल सामग्रियों का सदुपयोग मरीजों के उपचार में हो और रोगियों को सरकार की जन कल्याणी योजनाओं का लाभ मिल सके।