गुडवर्क- 48 लाख के गुम हुए 346 मोबाइल बरामद, एसएसपी ने असल मालिकों को लौटाए
हल्द्वानी। एक व्यक्ति की जिंदगी में मोबाइल बहुत ही जरुरी और आवश्यक है। मोबाइल के बीना ऐसा लगता है कि जीवन अधूरा है। मोबाइल के बिना इस आधुनिक युग में व्यक्ति के सभी काम एक तरह से मानों रुक ही जाते हैं। ऐसे मोबाइल मालिकों के खोए व गुम हुए मोबाइल दोबारा लौटाकर जनपद पुलिस उनके चेहरे पर खुशी लाने का काम कर रही है। शुक्रवार को जनपद पुलिस ने 48 लाख की कीमत के खोए 346 मोबाइल बरामद किए है। एसएसपी पंकज भट्ट ने मोबाइल एप टीम को 5 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है। शुक्रवार को बहुउद्देशीय भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि खोये व गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए मोबाइल एप सेल का गठन किया गया था। जिसके तहत पुलिस ने एक जनवरी 2022 से सितंबर अब तक 1098 खोए व गुम हुए मोबाइल बरामद कर लिए गये हैं। जिनकी कीमत डेढ़ करोड़ से ऊपर की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस मोबाइल रिकवरी सैल ने एक बड़ी कामयाबी प्राप्त करते हुए 346 मोबाइल बरामद किए हैं जिनकी कीमत लगभग 48 लाख रुपये की है। एसएसपी श्री भट्ट ने पुलिस टीम ने 94 फोन ओप्पो, सैमसंग 19, वीवो 67, और रेडमी, वन प्लस, नोकिया, टेक्नो, टीसीएल, आईक्यू, मोटोरोला, लावा, आईटेल, माइक्रामेक्स समेत 70 मोबाइल उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, विहार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि कुछ मोबाइल पफोनों को उनके स्वामियों को मौके पर बुला के उनके सुपुर्द किया है। बाकी मोबाइल स्वामियों से संपर्क कर उनके पास पहुँचा दिए जायेगे। एसएसपी श्री भट्ट ने पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए मोबाइल एप की टीम को पांच हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है। पत्रकार वार्त के दौरान एसपी सिटी हरबंस सिंह भी मौजूद थे।