गुडवर्कः पुलिस ने ढूंढ निकाले 21 लाख के मोबाइल, मालिकों को सौंपे

हल्द्वानी। पुलिस चाहे तो क्या न कर ले। शहर से खोए मोबाइल पुलिस देश के कोने-कोने से तलाश लाई और मंगलवार को उन्हें उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया गया। कई महीनों से खोए मोबाइल पाकर लोग भी खुश हो गए और पुलिस का आभार जताया। गुडवर्क करने वाली टीम को पुलिस ने ढाई हजार ईनाम की घोषणा की है। लोगों को उनके मोबाइल सुपुर्द करने के बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि सीओ साइबर/स्पेशल ऑप्स नितिन लोहनी और उनकी टीम को खोए मोबाइल तलाशने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसके तहत कुल 128 मोबाइल रिकवर किए गए। जिसकी कीमत 2179000 लाख के करीब है। इन सभी खोए मोबाइल को उनके आईएमईआई नंबर के जरिये ट्रेस किया गया। सभी खोए मोबाइल उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हैदराबाद के तेलंगाना और उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में उपयोग किए जा रहे थे। एसएसपी ने बताया कि जनवरी में 217 मोबाइल रिकवर किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 2305000 लाख है। जबकि मार्च में 137 मोबाइल रिकवर किए गए और इनकी अनुमानित कीमत 1509000 लाख है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में अब तक करीब 5993000 लाख रुपए के कुल 482 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं। टीम में साइबर सेल प्रभारी उमेश मलिक, का. आनन्द बल्लभ जोशी, नरेश मेहरा, किशन सिंह कुंवर, आरक्षी पिंकी जोशी व एसओजी टीम है।
