कश्मीरी पंडितों को विस्थापित करे सरकार, ब्राह्मण समाज ने उठाई मांग

हल्द्वानी। भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। साथ ही ब्राह्मण समाज को एक रहने की जरूरत पर भी जोर दिया गया। यहां कालाढूंगी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा की ओर से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। साथ ही जम्मू कश्मीर से पलायन होकर अन्य जगहों पर बसे ब्राह्मणों व समाज के दूसरे लोगों को विस्थापित करने की मांग एक स्वर में की गई। इस मौके पर आगामी 2 मई को भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाने का भी निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा ने कहा कि 2 मई को भगवान परशुराम जयंती भव्य रूप से मनाई जाएगी। गोष्ठी में सभी लोगों ने हिन्दुओं से एकजुट होने की अपील की। साथ ही कश्मीर फाइल्स में दिखाई त्रासदी को लेकर दुख भी प्रकट किया गया। इससे पूर्व गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे शहर विधायक सुमित हृदयेश का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वक्ताओं ने एक स्वर में जम्मू-कश्मीर से विस्थापित हुए कश्मीरी पंडितों और अन्य समाज के दूसरे लोगों को वापस बसाने की मांग की। गोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, शिवसेना प्रमुख रुपेंद्र नागर, हरि मोहन अरोड़ा, योगेंद्र साहू, सुशील भट्ट, रविंद्र श्रोतिया, बृजेश तिवारी, राकेश जोशी, ललित मोहन पांडे, सुशील शर्मा, एनके शर्मा, संजय उपाध्याय, कथावाचक आचार्य संजय कृष्ण, आचार्य मोहन कांडपाल, संजय पाठक, हेमा पाठक, हेमा बेलवाल, बरखा शर्मा, रिया फुलारा आदि मौजूद रहे।
