ओखलकांडा पहुंची सरकार—बहुद्देशीय शिविर में 169 शिकायतों का निस्तार

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल | उत्तराखंड सरकार के “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत विकासखंड ओखलकांडा के राजकीय इंटर कॉलेज, भीड़ापानी में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी धारी अंशुल भट्ट ने की।

शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। कुल 169 शिकायतों/प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया, जिनमें राजस्व, पंचायती राज, चिकित्सा, कृषि, पशुपालन, समाज कल्याण, ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों से संबंधित मामले शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जस्टिस मनोज गुप्ता होंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश! कॉलेजियम ने भेजी सिफारिश

उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को जनसमस्याओं के समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर प्रशासन और जनता के बीच मजबूत सेतु का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय लोगों ने इस जनहितकारी पहल की सराहना की।

Ad