पश्चिम बंगाल में विश्विद्यालयों से राज्यपाल की ‘छुट्टी’

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पश्चिम बंगाल सरकार की कैबिनेट ने राज्यपाल को निजी विश्वविद्यालयों के ‘विजिटर’ पद से हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वहीं मंत्रिपरिषद की इसी बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। अब इसे लेकर जल्द ही राज्य विधानसभा में कानून पास किया जाएगा। आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने जो बड़ा फैसला लिया है उसके तहत अब राज्यपाल का राज्य सरकार द्वारा संचालित यूनिवर्सिटियों पर होल्ड नहीं रहेगा। इस आदेश के तहत पश्चिम बंगाल की यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति अब राज्यपाल नहीं बल्कि राज्य के मुख्यमंत्री होंगी। बंगाल विधानसभा का सत्र 10 जून से शुरू हो रहा है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद जल्द ही इस विधेयक को विधानसभा की मंजूरी मिल जाएगी।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा या नहीं...सुप्रीमकोर्ट ने दिया फैसला