हल्द्वानी में ‘गेस्ट हाउस कांड’- सांसद अजय भट्ट ने कुमाऊं कमिश्नर और PWD प्रमुख को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सरकारी परिसरों में नशे जैसी गतिविधियों पर सख्त रुख अपनाते हुए सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने रविवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) के गेस्ट हाउस में गंदगी और अवैध गतिविधियों को लेकर कड़ी नाराजगी जताई।

अजय भट्ट एम.बी. कॉलेज में आयोजित एक पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद, अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ठंडी सड़क स्थित PWD गेस्ट हाउस पहुंचे थे, जहां उन्हें कार्यकर्ताओं व अधिकारियों के साथ बैठक करनी थी। गेस्ट हाउस में प्रवेश करते ही सांसद उस समय हैरान रह गए जब कमरे में शराब की खाली बोतलें, सिगरेट के खोखे, ताश की गड्डियां और कूड़े का ढेर मिला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सील हुए मदरसों के बच्चे तालीम के लिए इन पंजीकृत मदरसों में ले सकते हैं दाखिला, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जारी की सूची

इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को तत्काल फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी और तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने PWD के मुख्य अभियंता पी.एस. बृजवाल से भी फोन पर वार्ता कर विभागीय लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की।

घटना की सूचना मिलते ही हल्द्वानी तहसीलदार मनीषा बिष्ट मौके पर पहुंचीं और गेस्ट हाउस की स्थिति का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत 6 गुर्गों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा

सांसद भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार नशे के विरुद्ध कड़े कदम उठा रही है, और ऐसे में किसी भी सरकारी परिसर में इस तरह की गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि आगे से इस प्रकार की लापरवाही पाई गई तो कड़ी कार्रवाई तय है।

Ad Ad
Ad