विजय बहुगुणा ने मेरी सरकार नहीं गिराई होती तो अब तक पूर्ण राजधानी होती गैरसैंणः हरीश रावत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से बड़ा बयान देते हुए तंज कसा और कहा यदि उनकी सरकार को पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और उनके साथियों ने नहीं गिराई होती तो अब तक गैरसैंण को पूर्ण राजधानी का दर्जा मिल चुका होता। हमारी सरकार गैरसैंण के विकास को लेकर कई सारी योजनाएं भी बना चुकी थी। सोमवार को हल्द्वानी कांग्रेस मुख्यालय स्वराज आश्रम पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के चर्चित रेलवे मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर हुई सुनवाई, पढ़िए विस्तृत और सटीक खबर (big breaking)

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा में बिल पारित होने के बाद प्रवर समिति को मामला भेजना संसदीय परंपराओं की अवमानना है। प्रभात समिति भेजने से पहले इन्हें नया बिल पेश करना चाहिए था। इससे साफ जाहिर हो रहा कि सरकार मौजूदा समय में प्रदेश में निकाय चुनाव कराने से डर रही है। राज्य सरकार को एक दिन का विशेष सत्रा बुलाना चाहिए और जल्द से जल्द निकाय चुनाव कराने चाहिए। पूर्व सीएम हरीश रावत ने गृहमंत्री अमित शाह को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बिजली की चोरी रोकने के लिए लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर, इसी महीने से शुरू होगा कामः IAS दीपक रावत

उन्होंने कहा कि नेशनल कांफेंस और कांग्रेस गठबंधन पर तो वे जमकर सवाल उठा रहे हैं। जबकि उन्होंने खुद पीडीपी से गठबंधन किया था। जिसके बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फैला। उन्होंने दवा किया कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को मिलेगा क्योंकि जनता ने भाजपा को सबक सीखने का मन बना चुका है। इस दौरान पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल, जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, महानगर अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट, हेमंत बगड्वाल, मलय बिष्ट, गोविन्द बगड्वाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad