हल्द्वानी-सपा उम्मीदवार ने नामांकन वापस लेकर चौंकाया, कितना बदलेंगे समीकरण ?

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नाम वापसी के अंतिम दिन शहर की राजनीति में एक और उतार चढ़ाव देखने को मिला। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शुएब अहमद ने मैदान छोड़ दिया है। शिवसेना नेता रुपेन्द्र नागर ने भी नामांकन वापस ले लिया है। यह दोनों ही प्रत्याशी अब मेयर का चुनाव नहीं लड़ेंगे। शुएब अहमद ने नामांकन वापस लेकर सभी को चौंका दिया है। उनके नाम वापस लेने से सियासी समीकरण एक बार फिर से बदल गए हैं, जिसका लाभ कांग्रेस को मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की राजनीति में एक और नया मोड़, दो मुस्लिम चेहरों का गठबंधन

वहीं रुपेन्द्र नागर की नाम वापसी का लाभ कहीं न कहीं भाजपा को होता दिख रहा है। इन दोनों में शुएब अहमद के कदम पीछे खींच लेने से हालात ज्यादा बदले हैं। शुएब अहमद मुस्लिम चेहरा हैं। मुसलमान कांग्रेस का पारम्परिक वोट माने जाते हैं। शुएब अहमद की उम्मीदवारी बनी रहती तो मुस्लिम वोट उनको भी पड़ते और इसका नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ता। अब कांग्रेस का रास्ता बनभूलपुरा में साफ हो गया है। मुस्लिम चेहरे के रूप में अब कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं है।

Ad