हल्द्वानी-होटल मालिक को बनाया बेवकूफ, किश्तों में ऐंठ लिए लाखों रुपये

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुक बनकर एक युवक ने होटल स्वामी से लाखों की ठगी कर ली। पीड़ित ने काठगोदाम थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। रेलवे कॉलोनी काठगोदाम निवासी चयन राय ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि उसने कुछ माह पूर्व अपने कोलकाता किचन नामक होटल में कुक की जरूरत के लिए एक विज्ञापन दिया। जिस पर मधुसूदन नामक शख्स का फोन आया और स्वयं को कुक बताया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बरेली रोड वालो को भी कोई राहत नहीं हर हाल में हटेगा अतिक्रमण: डीएम

साथ ही कहा कि वह उसके होटल में काम करना चाहता है। लिहाजा वह उसका टिकट बनवा दे। इस पर उसने टिकट का खर्च 6 हजार उसे दे दिए। आरोप है कि अगले दिन मधुसूदन का पुनः फोन आया और कहा कि उसे पुलिस ने गैस सिलेंडर के साथ पकड़ लिया है। इस पर पुलिस से छुड़ाने के ऐवज में उसने अलग-अलग किश्तों में एक लाख तीन हजार की रकम गूगल पे के माध्यम से अपने बैंक खाते में डलवा लिए। इसके बाद न तो उक्त ठग उसके होटल में पहुंचा और न ही उसे रकम वापस की गई। ठगी का एहसास हुआ तो पीड़ित ने काठगोदाम थाने पहुंचकर तहरीर सौंपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Ad