हल्द्वानी- बहुत दबंगई दिखाई थी इन्होने, आखिर चारों पकड़े गए
हल्द्वानी। अवैध खनन में वन विभाग द्वारा पकड़ी गयी बुग्गियों को आधा दर्जन दंबगों द्वारा छुड़ाए जाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि गौला वन क्षेत्र तराई पूर्वी वन प्रभाग के उपराजिक डिकर राम ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहा थ कि बीते दिवस गश्त के दौरान बागजाला बीट इन्द्रानगर क्षेत्र में ट्रचिंग ग्राउंड के समीप अवैध खनन से भरी पांच घोड़ा बुग्गियों को पकड़ा था। कुछ देर बाद फरार आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ वन रेंज में पहुंचा और मारपीट, गाली गौलच करते हुए पांच बुग्गियों को छुड़ा कर ले गया।
बनभूलपुरा पुलिस ने मामलें को गंभीरता से लेते हुए रेलवे फाटक के पास से गुलफाम पुत्र तस्लीम निवासी नूरी मस्जिद बनभलपुरा, अमरअली पुत्र मो.अबीब निवासी इन्द्रानगर फाटक बनभूलपुरा, शिवान पुत्र अबरार निवासी इन्द्रानगर बनभूलपुरा, मुशीर अहमद पुत्र नजीर अहमद निवासी नूरी मस्जिद बनभूलपुरा को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शिवान के खिलाफ भी चार मुकदमें दर्ज है और वह पूर्व में भी अपराधिक घटनाओं में जेल की हवा खा चुका है। पुलिस टीम में बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई विरेन्द्र चन्द, कास्टेबल इमदाद हुसैन, हरीश रावत मौजूद थे।