हल्द्वानी:यहां तेज़ रफ़्तार कार पेड़ से टकराई कई घायल एक गम्भीर

आज़ाद क़लम:- हल्द्वानी से दुःखद समाचार सामने आया है। जहां हल्द्वानी मंडी बाईपास पर एक कार एक्सीडेंट हुआ है। i-20 गाड़ी संख्या UK06 AM 9405 कार तीव्र गति में थी जो सामने पेड़ पर टकरा गई। जिससे भयंकर एक्सीडेंट हो गया कार आगे की तरफ से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

जानकारी के अनुसार कार में 3 लोग सवार थे, जो सभी चोटिल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें 👉 दीवाली पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा द्रमवाल व सदस्य डॉ छवि कांडपाल बोरा ने दी शुभकामनाएं




