हल्द्वानी- प्राधिकरण ने रुकवाया नजूल भूमि पर पार्षद का व्यावसायिक निर्माण
आज़ाद क़लम:- हल्द्वानी। जिला विकास प्राधिकरण ने नजूल भूमि पर व्यवसायिक निर्माण कार्य को रुकवाकर उसे सील कर दिया। यह कार्यवाही प्राधिकरण ने सोमवार को की। बताया जा रहा है कि यह व्यावसायिक निर्माण एक पार्षद का है। जिससे अवैध निर्माण करने वालों में औऱ भी खलबली मची हुई है। बरेली रोड में अब्दुल्ला बिल्डिंग के पास एक व्यवसायिक निर्माण, जिसे एक पार्षद का बताया जा रहा है को प्राधिकरण ने रुकवा दिया है। काम रुकवाकर जगह को सील भी कर दिया गया है। नजूल भूमि को लेकर शहर में चल रही कार्यवाही से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। तीन दिन पहले ही कमिश्नर दीपक रावत ने खुद शहर के कई क्षेत्रों का निरीक्षण कर नजूल भूमि पर अधिकारियों से नजर रखने को कहा था और सरगम सिनेमा के पास तथा टनकपुर रोड में अवैध निर्माण को लेकर भी नाराज़गी दिखाते हुए कार्यवाही के निर्देश प्राधिकरण अधिकारियों को दिये थे, जिसके बाद से अधिकारियों में भी नजूल भूमि पर निर्माण को लेकर गंभीरता देखने को मिल रही है। प्राधिकरण की संयुक्त सचिव श्रचा सिंह के अनुसार कमिश्नर के आदेशानुसार नजूल भूमि पर निर्माण कार्यों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।