हल्द्वानी-आज़ाद नगर के 17 नंबर में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज़ाद नगर के 17 नम्बर में एक गोदाम में आज सुबह अचानक आग लग गई। भीषण आग में गोदाम में रखे लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि लाइन नंबर 17 स्थित एक गोदाम में आग लगी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के हीरानगर में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, हंगामा

गोदाम से आग और धुआं निकलता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने अग्निशमन वाहन को सूचित किया मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि आग के चलते लाखों का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हुआ है। पुलिस के मुताबिक आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत लाइन नंबर 17 चौराहे पर रेहान पुत्र इदरीस अहमद के घर में सुबह लगभग 7 बजे अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग लगने से सूचना मिलने पर मौके पर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी अपने अधिनीस्थो के साथ मौके पर पहुँची। इसके साथ ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर समय रहते काबू पाया।

Ad