हल्द्वानी बनभूलपुरा:-जिसकी जितनी सेंधमारी उतनी उसकी जेब भारी

ख़बर शेयर करें -

 हल्द्वानी:-विधानसभा का बनभूलपुरा क्षेत्र अपने मे ही एक अलग विधानसभा का आभास कराता है सारा शहर एक तरफ बनभूलपुरा की चाल एक तरफ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ साथ हार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसी लिये सभी राजनीतिक पार्टियां क्षेत्र में अपनी निगाह गड़ाए रहतीं है यहां तक कि भाजपा को मालूम है कि उसको इस क्षेत्र से वोट नही मिलता लेकिन भाजपा के रणनीतिकार कोशिश करते हैं कि क्षेत्र में अधिक से अधिक मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव में खड़े हो ताकि क्षेत्र में जो कांग्रेस का बड़ा वोट बैंक है विभाजित हो जाए जिसका सीधा लाभ भाजपा को पहुँचता है। जिसके लिए भाजपा मुस्लिम प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाने का हर सम्भव प्रयास करती है क्षेत्र में चुनाव एक उत्सव की तरह होता है गली मोहल्ले चुनावी माहौल में देर रात तक गुलज़ार रहते है। कुछ लोगो का तो यह पैसा बनाने का सीजन होता है हर नुक्कड़ पर चुनाव कार्यालय मिल जायंगे वोटों की ठेकेदारी भी होती है 

“जिसकी जितनी सेंधमारी उसकी उतनी जेब भारी “

युवा आपसी सम्बन्ध दांव पर लगाकर रात दिन ज़िन्दाबाद ज़िन्दाबाद में मश्गूल रहते हैं पन्द्रह दिन चलने वाला चुनावी उत्सव खत्म हो जाता है क्षेत्र की समसयाएं जस की तस फिर पाँच साल के लियें जड़वन्त हो जाती है भविष्य तो है ही अंधकारमय ? हाँ कुछ लोगोँ की जेबें ज़रूर भारी कर जाता है चुनाव।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-मां से अवैध सम्बंध थे, राज़ खुल न जाए बेटे को मार डाला

 

Ad