Haldwani…बनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने होली पर्व के मद्देनजर मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।
इसी आदेश के तहत थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 2 युवकों को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में 28 वर्षीय नफीस अंसारी (बागजाला गौलापार, थाना काठगोदाम) और 26 वर्षीय निर्मल नौला (तल्ला कुवंरपुर, थाना काठगोदाम) शामिल हैं। इनके पास से 1.01 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इनके खिलाफ थाना हाजा में FIR No. 57/2025, धारा 8/21/29 NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
पुलिस टीम –
उ0 नि0 मोनी टम्टा
कानि0नापु लक्ष्मण राम
कानि0 शिवम कुमार


