हल्द्वानी-बनभूलपुरा पुलिस ने दबोचा आधार कार्ड ऑपरेटर, फ़र्ज़ी प्रमाणपत्रों का पुलिंदा बरामद

ख़बर शेयर करें -

दिनांक-13.06.23 को वादी निसार द्वारा उपस्थित थाना बनभूलपुरा में आकर एक किता लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि संजीत नामक व्यक्ति द्वारा कूटरचित व फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाना व जन्म प्रमाण पत्र की एवज में 300 रुपये लेने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई की उक्त तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0 उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधडी करने वाले अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई टीम द्वारा क्षेत्र में उक्त संबंध में सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनाँक-14.06.23 को अभियुक्त संजीत कुमार पुत्र वेदराम उम्र-30 वर्ष निवासी ग्राम सालपुर नवदिया, खुदागंज रोड,थाना कटरा जिला शहजानपुर उत्तर प्रदेश हाल आधार कार्ड ऑपरेटर बैंक ऑफ बडौदा शाखा बरेली रोड़ हल्द्वानी जनपद नैनीताल को लटूरिया बाबा मन्दिर बरेली रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से 01 अदद मोबाइल एन्ड्रायड कम्पनी nazro बरामद हुआ। मौके पर मोबाइल फोन का अवलोकन किया गया तो डाक्यूमेन्ट फोल्डर में बहुत सारी फर्जी प्रमाण पत्रों की PDF फाईल मौजूद थी जिनको चैक किया गया तो इसमे अन्य व्यक्तियों की भी PDF (जन्म प्रमाण पत्र) कूटरचित /जाली पाये गये जिसमें आवेदक का नाम हल्द्वानी का था परन्तु जारीकर्त्ता रजिस्ट्रार का नाम अन्य जनपद का अंकित था। जिससे स्पष्ट हो गया कि उक्त जन्म प्रमाण पत्र कूटरचित तरीके से बनाये गये है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि जिस सिस्टम से वह उक्त कूटरचित दस्तावेज बनाता हैँ वह बैंक ऑफ बडौदा शाखा बरेली रोड में है। अभि0 की निशादेही पर उक्त बैंक से एक अदद लैपटाप मय चार्जर व एक अदद प्रिन्टर मय केबिल व एक अदद रजिस्टर बरामद किया गया। पुलिस टीम में एसओ नीरज भाकुनी, उपनिरीक्षक संजीत राठौड़, आसिफ अली (LIU), दिलशाद अहमद रहे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में शर्ट उतारकर बाइक पर खतरनाक स्टंट दिखाना इस युवक को भारी पड़ गया