हल्द्वानी:बनभूलपुरा पुलिस का सटटा करोबार पर प्रहार सटोरियों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम हल्द्वानी बनभूलपुरा – अवैध जुआ/सट्टा की रोकथाम हेतू जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अभियान प्रचलित है। इसी क्रम मे आज थानाध्यक्ष वनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के दिशा-निर्देशन मे बनभूलपुरा थाना पुलिस द्वारा 03 सटोरिया 1-गुलफाम अंसारी पुत्र समसुद्दीन अंसारी निवासी बड़ी मस्जिद के सामने वार्ड नंबर 33 इंद्रानगर बनभूलपुरा उम्र 35 वर्ष
2-तसब्बर पुत्र शेरखान निवासी बड़ी मस्जिद के सामने वार्ड नंबर 32 इंदिरा नगर बनफूल पुरा उम्र 22 वर्ष
3- आरिफ सिद्दीकी पुत्र नूर मोहम्मद सिद्दीकी निवासी ख्वाजा कॉलोनी बड़ी रोड वार्ड नंबर 32 बनभूलपुरा उम्र 40 वर्ष को तास के पत्तो के माध्यम से सार्वजनिक स्थान पर जुआ मे बाजी लगाते हुए इंदिरा नगर ठोकर रेलवे पटरी के पास बिजली पोल ट्रांसफॉर्म के पास वनभूलपुरा से मय 52 तास के पत्तो व नगदी 3490/- रु0 के साथ पकडा गया । जिनके विरुद्ध थाना वनभूलपुरा पर मुकदमा एफ आई आर न0 401/22 धारा 13 जी0 एक्ट पंजीकृत किया गया है । जिसका अपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  haldwani---राशनकार्ड धारक 30 नवम्बर तक करा लें ये ज़रूरी काम...

पुलिस टीम में-
1- कानि0 मुन्ना सिंह थाना बनभूलपुरा
2-कानि0 दिलशाद अहमद थाना वनभूलपुरा
3-कानि0 राजा गौतम थाना बनभूलपुरा
4- कानि0 अमनदीप सिंह थाना बनभूलपुरा

Ad