हल्द्वानी बाज़ार: आज़ाद नगर में Vadilal के डिस्ट्रीब्यूटर ‘अबु इंटरप्राइजेज’ की भव्य ओपनिंग
हल्द्वानी। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के पीछे आज़ाद नगर स्थित लाइन नम्बर 15 में शहर विधायक सुमित ह्रदयेश ने वाडीलाल (Vadilal Icecream) आईस्क्रीम की आधिकारिक डिस्ट्रीब्यूटरशिप अबु इंटरप्राइजेज का शुभारंभ रिबन काटकर किया। विधायक ने डिस्ट्रीब्यूटरशिप के होल्डर अबु तस्लीम को उनके नए कारोबार के लिए शुभकामनाएं दीं। अबु तस्लीम ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूटरशिप के तहत उनके कार्यक्षेत्र में राजपुरा से बरेली रोड के अंदर गौजाजाली समेत सम्पूर्ण बनभूलपुरा शामिल रहेगा।
इस मौके पर वाडीलाल कंपनी के आर०एस०एम० जगमोहन सिंह बोहरा और सीनियर सेल्स एक्सक्यूटिव पुष्पेंद्र बहादुर सिंह तथा सेल्स एक्सक्यूटिव मुहम्मद असद खान, रेहान मलिक, एडवोकेट मोहम्मद यूसुफ, जावेद खान, परवेज़ खान, गंगा जैसवाल, योगेश कबड़वाल, असद खान, मुनीर अंसारी, सोनू कसार, तशकीन शप्पू, नासिर, शराफत खान, शाहिद हुसैन, अज़हर सिद्दीकी, तस्लीम अंसारी, सरताज आलम, शाहवेज़ खान, रहमान अंसारी, नाज़िम अंसारी, अबरार मंज़र, अब्दुल राजिक, अरशद अयूब समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।