हल्द्वानी बाज़ार: मीरा मार्ग में ‘मा-शा’ शूज़ की भव्य ओपनिंग

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बाजार क्षेत्र मीरा मार्ग में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के नए शोरूम ‘मा-शा’ का रिबन काटकर उद्धघाटन एसपी सिटी हरबंस सिंह, अब्दुल मतीन सिद्दीकी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, कांग्रेस नेता दीपक बलूटिया ने संयुक्त रूप से किया। ये शोरूम मतीन सिद्दीकी के बेटे सुमेर सिद्दीकी संचालित करेंगे। इस मौके पर पहुंचे सैकड़ों मेहमानों ने सिद्दीकी परिवार को मुबारकबाद पेश की। सुमेर सिद्दीकी ने बताया कि उनके शोरूम में जुटे चप्पलों की विशाल रेंज बेहद मुनासिब कीमत पर आकर्षक छूट के साथ उपलब्ध है। इस दौरान जावेद सिद्दीकी, आरिश, विक्की खान, ज़ुबैर सिद्दीकी, उमैर सिद्दीकी, रईस वारसी गुड्डू, एसआई कश्मीर सिंह, अरशद अयूब, इस्लाम मिकरानी, आमिर हमज़ा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Ad