हल्द्वानी- बाइक प्यारी है तो यह काम बिल्कुल मत करना, गुस्से में है पुलिस

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को लेकर पुलिस सख्त कदम उठा रही है। पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने वाले 253 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 10 वाहनों को सीज कर दिया है। जबकि 58 वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्तकरण की कार्यवाही की जा रही है। वहीं रैश ड्राइविंग करने और उत्पात मचाने वाले 4 बाइक भी सीज की गई हैं। पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी है। जिले में बढ़ते सड़ह हादसों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा सघन स्तर पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला उत्पीढ़न में देवभूमि के आंकड़े भी चौंकाने वाले, 2023 में दर्ज हुए बलात्कार के इतने केस, उधमसिंहनगर अव्वल

इसी क्रम में मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी फिरोज आलम ने स्टंटबाजी कर रहे चार बाइकर्स की मोटर साइकिल और स्कूटी सीज कर दी है। पुलिस को देखकर उक्त सभी बाइकर्स अपने छोड़कर भाग गए थे। जिन्हें पुलिस चौकी ले आई। इसके अलावा पुलिस ने जिलेभर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 253 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 170 वाहन चालकों से जुर्माना वूसल किया। इस दौरान 10 वाहन सीज कर दिए गए जबकि 58 वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही कर 92 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया। साथ ही हिदायत भी दी कि स्टंट एवं खतरनाक तरीके से वाहन न चलाएं। अगर कोई तेज रफ्तार या स्टंटबाजी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad