हल्द्वानीः भाजपा ने विपिन पांडे को बाहर कर दिया, न पद रहा न सदस्यता

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कोतवाली में धरना देकर पुलिस और एक भाजपा विधायक पर सवाल उठाने वाले भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे को भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से बाहर कर दिया है।

पार्टी ने संगठनात्मक अनुशासन को प्राथमिकता देते हुए यह कड़ा कदम उठाया है। भाजपा युवा मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश मंत्री रहे विपिन पांडे को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने के साथ-साथ पार्टी की सक्रिय सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय भट्ट ने दी खुशखबरी-हल्द्वानी से हरिद्वार तक बनेगा एलिवेटेड रोड, लालकुआं बाईपास की DPR प्रक्रिया शुरू

यह कार्रवाई भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर की गई, जिसे युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने औपचारिक रूप से जारी किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के बेस अस्पताल की स्वास्थ सुविधाओं में इज़ाफा, DM रयाल ने किया 9 बैडेड अत्याधुनिक ICU का उदघाटन

भाजपा ने स्पष्ट किया है कि संगठन में अनुशासनहीनता को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह पदाधिकारी हो या आम कार्यकर्ता। सभी के लिए पार्टी के नियमों का पालन अनिवार्य है।

Ad Ad Ad
Ad