हल्द्वानी ब्रेकिंग-होंडा शोरूम के पास दुर्घटना, बाइक सवार की हालत नाजु़क

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बरेली रोड में मंडी के पास स्थित होंडा शोरूम के बगल में अभी दोपहर करीब डेढ़ बजे एक बाइक सवार हार्डवेयर की दुकान के सामने माल लादने के लिए लगाए जा रहे डीसीएम गाड़ी से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर भीड़ जमा हो गयी। सूचना पाकर मंडी पुलिस चौकी मौके पर पहुंची और घायल सड़क पर पड़े युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ बजे बनभूलपुरा लाइन नंबर 16 निवासी अनीस अहमद अपनी बाइक से मंडी की ओर से मंगल पड़ाव आ रहा था। होंडा शोरूम के ठीक सामने एक हार्डवेयर की दुकान के सामने डीसीएम संख्या यूके 05 सी ए 1438 का चालक लक्ष्मण सिंह गाड़ी को दुकान की तरफ लगाने की कोशिश में बीच सड़क पर ले आया। इसी दौरान अनीस की बाइक डीसीएम से टकरा गयी और वह लहुलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे की वजह डीसीएम चालक की गलती है। अनीस अपनी बाइक से सही दिशा में था। गाड़ी को साइड लगाने के लिए डीसीएम चालक बीच सड़क पर गाड़ी ले गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचा दिया है। बाइक और डीसीएम को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। डीसीएम चालक को फरार नहीं होने की हिदायत दी गयी है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के इस प्रसिद्ध मंदिर को दीपावली के बाद बीस फीट किया जाएगा शिफ्ट