हल्द्वानी के पास तीन बाइकों की टक्कर, आग लगी और दो लोग ज़िंदा जल गए

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी। थाना क्षेत्र के चकलुवा -हल्द्वानी मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां दो लोगों की मौत हुई है जबकि दो लोगों गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि तीन बाइकों की आपस में टक्कर हुई है जहां तीनों बाइकों में आग लगने के बाद आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। पुलिस क्षेत्रअधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि घटना कैसे हुई है इसकी जांच की जा रही है मौके पर दो लोगों की मौत हुई है जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनको अस्पताल भेजा गया है मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना तीनों बाइकों के आपस में टकराने के बाद आग लगने से हुई है।

Ad