हल्द्वानी: चमोली की ह्रदयविदारक घटना पर कांग्रेस आग बबूला सरकार का पुतला फूंका

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी आज़ाद कलम :- कल चमोली में नमामि गंगे परियोजना के तहत संचालित STP प्लांट में विधुत करंट के कारण अकाल मारे गए लोगो के परिवारजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुवे अकाल मृत आत्माओं की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखने के उपरांत हल्द्वानी महानगर कांग्रेस ने महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बुद्ध पार्क तिकोनिया हल्द्वानी में राज्य सरकार और UPCL के जिम्मेदार अधिकारियों का पुतला दहन कर कड़ा रोष व्यक्त करते हुवे राज्य सरकार से हताहत हुवे लोगो के परिवारजनों को 1-1 करोड़ की संवेदना/सहायता राशि सहित परिवार के 1 व्यक्ति को नॉकरी तथा घायलों के उचित फ्री उपचार सहित उचित मुवावजा देने की मांग की गयी।
महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने कहा कि STP प्लांट में घटित घटना प्राकृतिक आपदा नही है। यह UPCL के जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों की कामचोरी और राज्य सरकार की उदासीनता का प्रतीक है।
इतने बड़े और महत्वपूर्ण प्लांट में इस प्रकार की मानव जनित घटना माफ करने लायक नही है। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो और प्रभावितों को अविलंब सहायता राशि और सुविधाएं मुहैया करायी जाये तथा भविष्य में इस प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो उसके लिए भी सरकार को कड़ा रुख अपनाना चाहिए।
पुतला दहन कार्यक्रम में
ब्लॉक अध्यक्ष हेम पांडे, कुंदन नेगी, हेमन्त बगडवाल, एन. बी. गुणवन्त, ललित जोशी, शोभा बिष्ट, संजय किरौला, सोहेल सिद्धकी, महिला महानगर अध्यक्ष नीमा भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष युवक कांग्रेस मोकिंन सैफी, मलय बिष्ट, गोविंद बगड़वाल, पार्षद दीपा बिष्ट, राधा आर्या, पार्षद रवि जोशी, मुकुल बलुटिया, महेश आनंद, शकील सलमानी, शशी वर्मा, गुरप्रीत प्रिंस, गजेंद्र गोनिया, राजेंद्र बिष्ट, पुष्पा नेगी, गीता बहुगुणा, कमला तिवाड़ी, राजू रावत, सोनू उप्रेती, हेमन्त साहू, सूरज प्रकाश, इंदर बिष्ट, गोविंद बिष्ट, सुशील डुंगरकोटी, कौशलेंद्र भट्ट, गिरीश पांडेय, अबरार सिद्दीकी, सूरज बिष्ट, जीवन बिष्ट, हर्षित जोशी आदि उपस्थित रहे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड ने रजत जयंती में किया प्रवेश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि