हल्द्वानी: शहर में लगने वाली नुमाइश में अनीयमताओं को लेकर पार्षदों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन
आज़ाद क़लम हलद्वानी शहर में हर वर्ष लगने वाली नुमाइश में बरती जाने वाली अनीयमताओं को लेक नगर निगम के की पार्षदों ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंग को ज्ञापन सोपते हुए कहा कि नुमाइश में सारे नियम कानूनो को ताक पर रखकर महीने भर प्रशासन की नाक के नीचे नियमो की धज्जियां उड़ाई जाती है दुकानदार झूले आदि लोगो से अनाप सनाप शुल्क वसूलते है प्रवेश षुल्क भी बहुत अधिक रहता है पार्किंग की व्यवस्था भी सही नही रहती पीने का पानी शौचालय वगैरा की भी व्यवस्था नही होती पार्षदों ने कहा कि नियमो के विरुद्ध अगर नुमाइश की अनुमति दी गई तो आंदोलन किया जयगा जिसकी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों में धुरुव कश्यप महेश चंद धर्मवीर डेविड इस्लाम मिकरानी शकील अंसारी तौफीक अहमद आदि शामिल थे