हल्द्वानी-यहां सड़ी गली हालत में मिला रिटायर्ड महिला होमगार्ड का शव
हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित गली नंबर-एक में एक रिटायर बुजुर्ग होमगार्ड महिला का शव पांच दिन से उसके ही कमरे में पड़ा हुआ मिला। जब शव से बदबू आने लगी तो पड़ोसी व मकान मालिक ने इसकी सूचना तुुरंत मंगलपड़ाव पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया तो सड़ा-गला महिला का शव बरामद किया। शव के कई अंग चूहों ने भी कुतरे गए थे। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत कैसे और किन कारणों से हुई इसका पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। जानकारी के अनुसार मंगलपड़ाव रामपुर रोड गली नंबर एक निवासी 60 वर्षीय मुन्नी देवी यहां एक किराए के मकान में रहती है, और पिछले छह महीने पहले ही होमगार्ड से सेवानिवृत्त हुईं थी। बताया जाता है कि बुजुर्ग महिला के पति और बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है। जबकि एक बेटी है, जो किच्छा यूएसनगर में रहती है। जबकि बुजुर्ग महिला मुन्नी देवी की देखरेख करने के नाम पर उनका एक भतीजा है।
पास ही पड़ोस में रहता है। पुलिस के अनुसार बीते 10 जनवरी को मुन्नी देवी का भतीजा उन्हें खाना खिला कर गया था। तब से वह घर से बाहर नहीं निकलीं और न ही कोई उनका हाल-चाल लेने गया। बुधवार की सुबह से ही पड़ोस में रहने वालों को बदबू आने लगी। जैसे-जैसे दिन ढलता गया बदबू और बढ़ती गई। तभी लोगों को शक हुआ कि बदबू मुन्नी देवी के कमरे से आ रही है। लोग मुन्नी के कमरे में पहुंचे तो बदबू तेज आने लगी।
जिसके बाद पड़ोसियों ने सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाल राजेश कुमार यादव, मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे, और मुन्नी देवी के कमरे के दरवाजे तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो सड़ी-गली हालत में मुन्नी देवी का शव पड़ा देख पुलिस के होश उड़ गए। ताया जा रहा है कि मुन्नी लंबे समय से ट्यूूमर की बीमारी से भी जूझ रही थीं। मुन्नी के शव के कई अंग भी कुतरे गए थे। माना जा रहा है कि चूहे मुन्नी के शरीर के कई हिस्सों को कुतर कर खा गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि महिला की मौत कैसे और किन कारणों से हुई इसका पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।