हल्द्वानी-संदिग्ध हालातों में नवविवाहिता की मौत, मोर्चरी में मायका पक्ष और ससुराल वाले आमने-सामने

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहित की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग भी पीएम हाउस पहुँच गये। जहां पर मायके व ससुराल पक्ष आमने सामने आ गए। जहर से मौत की की आशंका व्यक्त की जा रही है लेकिन पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पायेगी। फिलहाल देर शाम तक इस मामले में कोई मामला दर्ज नही हुआ है।

जानकारी के मुताबिक पंचसील कालोनी फूलचौड़ निवासी वंदना 25 पुत्री शुभम पाठक की 10 माह पहले ही शादी हुई थी। बीते रविवार को रोज की तरह वंदना सुबह सोकर उठी और नहाने-धोने के बाद उसने पूजा-अर्चना की। जिसके बाद सास होली के कार्यक्रम में चली गई। कुछ देर बाद वंदना की नंद दूसरी मंजिल पर पहुंची तो वंदना बेसुध पड़ी थी। आनन-फानन में उसने इसकी सूचना परिजनों को की। परिजन उसे सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के दौरान ससुराली और मायके पक्ष पोस्टमार्टम हाउस में भिड़ गए। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। हालांकि पुलिस के दखल पर दोनों पक्ष शांत हो गए।

Ad