Haldwani—-DJ जब्त कर लिया जाएगा, रात दस बजे के बाद शोर शराबा बर्दाश्त नहींः SSP

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बारात सीजन के दौरान बढ़ते यातायात दबाव और अनियमितताओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने जनपद में यातायात व्यवस्था को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं।

पुलिस कप्तान ने सभी पुलिस अधिकारियों को विशेष आदेश दिए हैं कि वे शादी समारोहों और बारातों के दौरान यातायात की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखें और अनावश्यक जाम से बचने के लिए सख्त कदम उठाएं। खासतौर पर, बड़े डीजे, व्हील लाइटिंग झालर और रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं।

पुलिस कप्तान ने स्पष्ट किया है कि शादी समारोहों में रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करने पर संबंधित डीजे उपकरण जब्त किए जाएंगे। इसके अलावा, बारात के आयोजकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि बारात घर से लेकर वेन्यू तक की लंबाई 200 मीटर से अधिक न हो, ताकि यातायात प्रभावित न हो।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही बरात की गाड़ी हादसे का शिकार, तीन शिक्षकों की मौत

साथ ही, बारातों में पहियों वाले बड़े-बड़े लाइटिंग झालर पूरी तरह से प्रतिबंधित किए गए हैं। केवल हाथ से पकड़े जाने वाले लाइटिंग झालरों को अनुमति दी जाएगी। पुलिस कप्तान ने कहा कि इस तरह के कदम उठाने से न सिर्फ यातायात की समस्या कम होगी, बल्कि स्थानीय जनता, विद्यार्थियों और बुजुर्गों को भी शांति बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सहकारिता मेला 25 नवम्बर से, डीएम ललित मोहन रयाल ने सात दिनी भव्य आयोजन के बारे में बताया

पुलिस कप्तान ने सभी वेडिंग पॉइंट्स, बैंक्वेट हॉल और शादी समारोहों की जगहों पर पुलिस द्वारा विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है। शादी हॉल संचालकों और डीजे संचालकों के साथ बैठकें आयोजित की जाएंगी ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

साथ ही, पुलिस कप्तान ने सभी संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में होने वाली किसी भी अनियमितता पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। स्थानीय थाना और चौकी प्रभारी को इन आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी गई है।

Ad Ad Ad
Ad